Gold Silver Price: सोना हुआ महंगा, हैदराबाद, मुंबई, पटना, सूरत सहित कई शहरों में क्या हैं रेट यहां चेक करें
Gold Silver Price Today 5 July: मुंबई के जवेरी बाजार में 22 कैरेट सोना आज 100 रुपये की उछाल के साथ 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. दिल्ली, मुंबई, पटना, सूरत सहित कई शहरों के रेट यहां जानें.
Gold Silver Price: सोना और चांदी के दाम आज उछाल के साथ दिखाई दे रहे हैं. पीली और चमकीली दोनों धातुओं के दाम तेजी की तरफ बढ़ रहे हैं. सोना आज करीब 0.25 फीसदी ऊपर बना हुआ है और चांदी भी 0.65 फीसदी चढ़ी है. सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स यहां जान सकते हैं.
MCX पर सोने के दाम
एमसीएक्स पर सोने के दाम 124 रुपये की बढ़त के साथ 52,246 पर बने हुए हैं और 0.24 फीसदी की तेजी अगस्त वायदा में देखी जा रही है. चांदी के सितंबर वायदा के दाम आज देखे तो ये 373 रुपये की तेजी के साथ 58,861 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं. चांदी में ये 0.65 फीसदी की तेजी सितंबर वायदा में बनी हुई है.
मुंबई के जवेरी बाजार में सोना महंगा
मुंबई के जवेरी बाजार में 22 कैरेट सोना आज 100 रुपये की उछाल के साथ 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट सोना 130 रुपये बढ़कर सीधा 52470 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है.
दिल्ली में सोने के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना आज 100 रुपये की उछाल के साथ 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट सोना 130 रुपये बढ़कर सीधा 52470 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है.
हैदराबाद में सोना चढ़ा
हैदराबाद में 22 कैरेट सोना आज 100 रुपये की उछाल के साथ 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट सोना 130 रुपये बढ़कर सीधा 52470 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है.
पटना में सोने के दाम उछले
बिहार की राजधानी पटना में आज 22 कैरेट वाला सोना 130 रुपये की बढ़त के साथ 48180 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना आज 90 रुपये की उछाल के साथ 52480 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
सूरत में सोने के दाम जानिए
गुजरात के शहर सूरत में 22 कैरेट वाला सोना आज 70 रुपये की तेजी के साथ 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना आज 50 रुपये की गिरावट के साथ 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
ये भी पढ़ें
Rupee Vs Dollar: रुपये में कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 79.04 पर आया