Gold Silver Price: खरीदारी का मौका! सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम बेतहाशा कम, जानें गोल्ड-सिल्वर के रेट्स
Gold Silver Price Today 3 Nov: अगर सोने-चांदी की खरीदारी करनी है तो आज फिर से मौका बन रहा है क्योंकि गोल्ड और सिल्वर आज सस्ते हुए हैं. आपके शहर में कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, ये यहां जान सकते हैं.
Gold Siver Price Today 3 November: सोने और चांदी के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है और वायदा बाजार में ये आधा से एक फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ मिल रहे हैं. कल देव दीपावली से पहले आज सोने की कीमतों में कमी आई है और आपके पास खरीदारी के लिए मौका बन रहा है.
क्या हैं आज वायदा बाजार में सोना-चांदी के दाम
वायदा बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 50332 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये की तेजी के साथ 50,964 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था.
चांदी की फीकी पड़ी चमक
आज चांदी में भी जोरदार गिरावट है और ये 1.08 फीसदी टूटकर 58153 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. हालांकि, कल भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 502 रुपये की गिररावट के साथ बंद हुई थी और ये 59,265 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी थी.
कैसा है ग्लोबल बाजार में सोने का दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और स्पॉट गोल्ड 1638.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,640.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
जानें देश के प्रमुख शहरों में आज सोने के दाम
दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 51270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबई में 24 कैरेट वाला सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नई में में 24 कैरेट वाला सोना 51730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बंग्लुरू में में 24 कैरेट वाला सोना 51170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबाद में 24 कैरेट वाला सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जानें सोने पर जानकार की क्या है राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने में कारोबार की शुरुआत 50550-50620 के लेवल पर हो सकती है और दिन में 50300-50800 की रेंज में कारोबार कर सकता है.
गोल्ड के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 50600 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 50800 स्टॉपलॉस 50500
बिकवाली के लिएः 50300 के नीचे बेचें, टार्गेट 50100 स्टॉपलॉस 50400
सपोर्ट 1- 50480
सपोर्ट 2- 50360
रेसिस्टेंस 1- 50780
रेसिस्टेंस 2- 50960
ये भी पढ़ें
Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स का आईपीओ आज से खुला, चेक करें इसका प्राइस बैंड, GMP और अन्य डिटेल्स