Gold Silver Price: सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज धीमा कारोबार हो रहा है और सोना (Gold Rate) हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver Rate) मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रही है. हालांकि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जोरदार उछाल के साथ कारोबार दिखा रहा है और चांदी भी तेजी के साथ बनी हुई है.
MCX पर क्या हैं आज सोना-चांदी के दाम
सोना आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और 53016 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है और इसमें 32 रुपये या 0.06 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सोने के ये दाम इसके फरवरी वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी की बात करें तो सिल्वर के रेट आज 19 रुपये या 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 62,855 रुपये प्रति किलो पर बने हुए हैं. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं. स्पॉट मार्केट में भी सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम
ग्लोबल मार्केट में कॉमैक्स पर सोना 20.05 डॉलर या 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 1,768.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में भी 0.050 डॉलर या 0.23 फीसदी की बढ़त के बाद 21.445 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
सोने के लिए बाजार के जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज गोल्ड के कारोबार में तेजी ही देखी जा सकती है. 52300-52400 की रेंज में खुलने के बाद सोना 52200-52600 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार कर सकता है.
सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 52300 रुपये के ऊपर खरीदें, टार्गेट 52500 रुपये स्टॉपलॉस 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम
बिकवाली के लिएः 52100 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 51900 रुपये स्टॉपलॉस 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम
सपोर्ट 1- 52170
सपोर्ट 2- 52035
रेसिस्टेंस 1- 52520
रेसिस्टेंस 2- 52730
ये भी पढ़ें