Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोना-चांदी में गिरावट से मिला खरीदारी का मौका-जानें आज के रेट
Gold Silver Price: सोना और चांदी आज फिर लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं, हालांकि पिछले दो दिनों के मुकाबले इसमें रिकवरी देखी गई है.
![Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोना-चांदी में गिरावट से मिला खरीदारी का मौका-जानें आज के रेट Gold Silver Price today are trading with sluggish tone, Gold ka rate, Silver ka rate Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोना-चांदी में गिरावट से मिला खरीदारी का मौका-जानें आज के रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/45bd4d8466e7911f0878b28e4ba39c4e1666158213563121_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price: इस हफ्ते शनिवार को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार है और इससे पहले वायदा बाजार के साथ-साथ रिटेल सर्राफा बाजार (Bullion Market) में भी रौनक देखी जा रही है, आज सोने के दाम (Gold Silver Price) में हालांकि कमजोरी के साथ ही कारोबार देखा जा रहा है. आज सोने के कारोबार की शुरुआत 50397 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हुई और ये ऊपर में 50401 रुपये के रेट तक गया था. वहीं नीचे में सोने के दाम 50290 रुपये प्रति 10 ग्राम तक देखे गए थे.
सोने के दाम (वायदा बाजार में)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोने में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की कमजोरी बनी हुई है. आज एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा 111 रुपये या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 50303 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसमें 50290-50310 रुपये के बीच ज्यादातर कारोबारी रुझान देखा जा रहा है.
सोने पर जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने के दाम 50300-50900 रुपये के बीच के दायरे में रहने की उम्मीद है और सोने के लिए आज ऊपरी दायरे में ही कारोबार करने की उम्मीद है.
सोने के लिए आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 50600 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 50800 स्टॉपलॉस 50500 रुपये
बिकवाली के लिएः 50200 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 50000 स्टॉपलॉस 50300 रुपये
सपोर्ट 1- 50300
सपोर्ट 2- 50200
रेसिस्टेंस 1- 50700
रेसिस्टेंस 2- 50900
चांदी के लिए आज के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी आज फिर कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है और इसके दाम 56300 रुपये प्रति किलो के नीचे आ चुके हैं. आज एमसीएक्स पर चांदी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 56273 रुपये प्रति किलो के रेट पर दिखाई दे रही है.
धनतेरस पर खरीदारी का आकर्षक मौका
सोने और चांदी के दाम में गिरावट से आज आपके लिए खरीदारी का मौका तो बन हीत रहा है. आपके लिए 2 दिन बाद आने वाले धनतेरस के त्योहार के लिए सोने और चांदी के दाम तो घटे ही हैं, इसके बावजूद अगर सोने और चांदी में अगले 3 दिन में तेजी देखी दिखाई देती है तो भी ये पहले के मुकाबले सस्ते साबित होंगे.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59250 के पास, निफ्टी 17568 पर ओपन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)