Gold Silver Price on 15 December 2022: भारत में पुराने वक्त से ही सोने और चांदी को एक बेहद महत्वपूर्ण कमोडिटी माना जाता है. लोग आज भी इन दोनों धातुओं में निवेश करना पसंद करते हैं. गुरुवार के दिन सोने के प्राइस (Gold Price Today) में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और इंटरनेशनल मार्केट दोनों ही जगहों पर गिरावट दर्ज की जा रही है. भारतीय वायदा बाजार की बात करें तो 24 कैरेट सोने मे आज 54,481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करना शुरू किया था. इसके बाद सोना में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल 11:30 बजे की बात करें तो यह 54,270 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 15 दिसंबर 2022 को चांदी के प्राइस में भी गिरावट दर्ज (Silver Price Today) की जा रही है. चांदी आज सुबह मार्केट खुलने के साथ लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था. यह 68,210 रुपये प्रति किलो के प्राइस पर खिला था. इसके बाद से ही चांदी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह 11:30 बजे चांदी 67,946 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सोने के प्राइस में 0.12 फीसदी की गिरावट और चांदी में 0.73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. कल सोना 65 रुपये गिरकर 54,678 रुपये और चांदी के भाव में 505 रुपये बढ़त के बाद 69,280 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्या है गोल्ड-सिल्वर का प्राइस?
भारतीय बाजार के अलावा सोने और चांदी के प्राइस में इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार के दिन सोना का हाजिर भाव में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 1,795.05 डॉलर प्रति औंस (Gold International Price) पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. चांदी के प्राइस में आज 1.40 फीसदी गिरावट दर्ज (Silver International Price) की जा रही है और यह फिलहाल यह 23.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं पिछले 30 दिन के प्राइस की बात करें तो सोने के भाव में 1.61 फीसदी और चांदी के प्राइस में 9.57 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
कल कैसा रहा सर्राफा बाजार का हाल?
बुधवार को दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोने और चांदी दोनों के प्राइस में बढ़त दर्ज की गई थी. कल सोने के प्राइस 318 रुपये का बढ़त और चांदी के प्राइस में 682 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी. कल दिल्ली में 24 कैरेट सोना 54,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. वहीं 999 प्यूरिटी वाली चांदी कल 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. मंगलवार के दिन की बात करें तो दोनों के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-