एक्सप्लोरर
Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी गिरे सोने के दाम, जानें आज की कीमतों का अपडेट
भारतीय बाजार में इस समय गोल्ड अपने टॉप लेवल से लगभग 12 हजार रुपये नीचे जा चुका है लेकिन शादियों और त्योहारी सीजन की वजह से इसके दाम बढ़ सकते हैं.
![Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी गिरे सोने के दाम, जानें आज की कीमतों का अपडेट Gold Silver Price Today: Gold and Silver rates 30 March 2021, Bullion rates updates Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी गिरे सोने के दाम, जानें आज की कीमतों का अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02010349/gold-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1701.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी गिर कर 1711.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार की इस गिरावट की वजह से भारतीय बाजार में भी दाम गिरे और मंगलवार को एमसीएक्स में इसकी कीमत 0.4 फीसदी गिर कर 44,538 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई. यह लगातार चौथे सेशन में आई गिरावट है. सिल्वर में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 63,985 रुपये प्रति किलो पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत घट कर 44,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई.
महंगाई बढ़ी तो गोल्ड में बढ़ेगा निवेश
जहां तक अंतरराष्ट्रीय बाजार का सवाल है तो डॉलर की कीमतों में तेजी और कोरोना संक्रमण के वैक्सीनेशन में तेजी की वजह से महंगाई का दबाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. फिलहाल महंगे डॉलर के दबाव में गोल्ड नीचे चला गया है लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं भी रह सकती क्योंकि निवेशक महंगाई की हेजिंग के लिए गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं. भारत में गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन शादियों और त्योहारी सीजन की वजह से सोने की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी होगी. पिछले साल अगस्त में सोना ₹56200 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. उस वक्त कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर लोग सोने में निवेश कर रहे थे. अब तक गोल्ड 11 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के दाम बढ़ने से गोल्ड में निवेश घटा
ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में इजाफे और डॉलर में मजबूती की वजह से गोल्ड-सिल्वर के दाम घटे हैं. भारतीय मार्केट पर इसका असर पड़ा है.इसके अलावा गोल्ड पर ड्यूटी कम होने से भी यह सस्ता हुआ है. हालांकि वर्ल्ड मार्केट में इसके दाम में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. यूरोप के कुछ देशों में नए सिरे से लॉकडाउन की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर निवेशक गोल्ड को तरजीह देंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)