नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,182 रुपये की बढ़त के साथ 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


इसी तरह चांदी भी 1,587 रुपये की बढ़त के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना बढ़त के साथ 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी बढ़त के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस रही.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. मंगलवर को सोने का हाजिर भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रहा था.''


ये भी पढ़ें:


कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने उतरी सीरम इंस्टीट्यूट निवेशकों से जुटाएगी 1 अरब डॉलर का फंड


म्यूचुअल फंड नियम उल्लंघन को लेकर SBI, बैंक ऑफ बडौदा पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना