Gold-Silver Price Today: लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद देश में सोने और चांदी की कीमतों में आज मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड की कीमत आज 0.50 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 46,089 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. जबकि कल 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ इसके दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर  तक आ गए थे.  


मंगलवार को चांदी के दामों में भी बढ़त देखने को मिली है. आज इसके दाम 0.90 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 63,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. पिछले सेशन में चांदी के दाम 62,637 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए थे.  


वैश्विक बाजार में घटे सोने के दाम 


वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. आज यहां स्पॉट गोल्ड 1,730.47 डॉलर प्रति औंस के साथ अपने रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया है. वहीं यूएस गोल्ड की कीमत में आज 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और ये 1,732.90 डॉलर प्रति औंस हो गया है. बता दें कि, भारत में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. एमसीएक्स ट्रेडिंग में सोने और चांदी की मांग भी इन धातुओं की कीमतों पर काफी असर डालती हैं. 


ये हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम: 



  •  मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  कोलकाता में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  बैंगलौर में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 43,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  हैदराबाद में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 43,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  केरल में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 43,350 per रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  पुणे में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 44,620 per रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  लखनऊ में आज Rs 22 कैरेट सोने की कीमत 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  नागपुर में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई

  •  पटना में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 44,620 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई


जानकारी: देश के राज्यों में अलग अलग टैक्स स्लैब के चलते गोल्ड के दामों में भी अंतर रहता है. 


यह भी पढ़ें 


Saving Account खोलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कहीं हर छोटी सुविधा का ना देना पड़े चार्ज


चेक बाउंस होने पर हो सकती है सजा, पेमेंट चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, जानें इसके नियम