Gold and Silver Price: देश में आज लगातार दूसरे दिन एक बार फिर सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी के रेट में कल बढ़ोत्तरी के बाद आज एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिला है. मल्टी कमॉडिटी एक्स्चेंज (एमसीएक्स) में आज सोने के दाम 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 47,406 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए हैं. वहीं आज चांदी के दाम 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए हैं. 


कल बाजार के आखिरी सेशन में देश में सोने के दामों में 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि चांदी के रेट में 0.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.  वहीं अगर आज 24 कैरेट सोने की बात करें तो ये 47,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. 


ग्लोबल मार्केट में बढ़े सोने के दाम 


वहीं अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां सोने के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. स्पॉट गोल्ड के रेट आज 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,826.75 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. वहीं आज यूएस गोल्ड फ़्यूचर 1,828.00 के रेट डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. यहां चांदी के रेट में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में आज चांदी के दाम 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24.76 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए.


देश के प्रमुख शहरों में आज गोल्ड के रेट 



  • नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46,660 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.

  • कोलकाता में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46,950 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.

  • चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने के दाम 44,790 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.

  • मुंबई में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46,530 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.

  • बैंगलोर में आज सोने के दाम 44,510 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.


यह भी पढ़ें 


काम की बात: नौकरी बदलने के बाद PF का पैसा ऐसे आसानी से कर लें ट्रांसफर, यहां जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस


Assembly Elections 2022: पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश- चुनावी राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर करें काम