Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट के असर से सोना और चांदी महंगे, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों पर अभी सबसे ज्यादा असर अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड का पड़ रहा है. यील्ड बढ़ने के साथ ही गोल्ड कीमतों में कमी आ रही है.
![Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट के असर से सोना और चांदी महंगे, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें Gold Silver Price Today : Gold-Silver rates 24 March 2021, Bullion rates Updates Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट के असर से सोना और चांदी महंगे, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17212829/gold.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में एक सप्ताह की सबसे ज्यादा गिरावट के बाद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में हल्की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेतों से डॉलर में ज्यादा मजबूती नहीं दिखी. इस वजह से भी गोल्ड और सिल्वर में खरीदारी बढ़ी. इसका असर घरेलू मार्केट में एमसीएक्स के दामों पर पड़ा. एमसीएक्स में गोल्ड 0.38 फीसदी चढ़ कर 170 रुपये चढ़ कर 44,816 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.37 फीसदी यानी 240 रुपये बढ़ कर 65,212 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
दिल्ली मार्केट में भी गोल्ड के दाम में बढ़े
बुधवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 44,818 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वही गोल्ड फ्यूचर 44,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 116 रुपये चढ़ कर 44,374 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी में 117 रुपये की गिरावट आई और यह 65,299 रुपये प्रति किलो पर बिकी.
बॉन्ड यील्ड का सोने की कीमतों पर असर बरकरार
एमसीएक्स में अभी गोल्ड को 44,500 रुपये पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है जबकि 45,000 रुपये पर इसमें रेजिस्टेंस दिख रहा है. इस बीच, वर्ल्ड मार्केट में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़ कर 1731.75 डॉलर प्रति औंस पर बिका वहीं यूएस गोल्ड 0.4 फीसदी चढ़ कर 17320 प्रति औंस पर बिका. दरअसल वर्ल्ड मार्केट में अभी गोल्ड पर सबसे ज्यादा असर डालने वाला कारक है अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड. यील्ड बढ़ने के साथ ही गोल्ड में निवेश कम हो गया था. लेकिन इसमें थोड़ी सी गिरावट आते ही सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दरअसल अमेरिकी मार्केट में बॉन्ड यील्ड बढ़ना गोल्ड को सस्ता कर रहा है. निवेशक अब गोल्ड को छोड़ कर बॉन्ड में पैसा लगा रहे हैं जहां उन्हें बेहतर रिटर्न मिल रहा है. इस साल अब तक गोल्ड की ग्लोबल कीमतों में 8 फीसदी की कमी आ चुकी है.
EPF: कर्मचारी भविष्य निधि फंड PF को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दी ये जानकारी
नया लेबर कोड लागू होने पर घट जाएगी टेक होम सैलरी, पीएफ में कंट्रीब्यूशन बढ़ने से होगा यह असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)