Gold Silver Price Today: सोने चांदी का भाव पिछले कुछ कारोबारी सत्र से नीचे जा रही था. आज मार्केट खुलने के साथ इसमें तेजी दर्ज की गई है. आज यानी 22 नवंबर 2022 को मंगलवार के दिन सोने और चांदी दोनों ही भारतीय वायदा बाजार में हरे निशान पर कारोबार (Gold-Silver Price) कर रहा है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में इन दोनों के प्राइस की बात करें तो सोने के प्राइस में गिरावट (Gold Price Today) दर्ज की गई है और चांदी के प्राइस में बढ़ोतरी (Silver Price Today) दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज सोना 0.21 फीसदी के साथ ट्रेड करना शुरू किया है. वहीं चांदी की बात करें तो यह MCX पर 0.80 फीसदी की तेजी से साथ ट्रेड करना शुरू किया है.
आज सुबह मार्केट खुलने के साथ ही 9.05 बजे वायदा मार्केट में आज 24 कैरेट की शुद्धता वाला सोना 108 रुपये की तेजी के साथ खुला और यह 52,400 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं सोने के आज के प्राइस की बात करें तो यह 52,475 रुपये पर खुला था. इसके बाद सोने के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई और यह 52,400 के लेवल तक पहुंच गया है.
जानें क्या है आज चांदी का हाल?
बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के प्राइस में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्केट खुलने के साथ चांदी का प्राइस 61,134 तक गिर गया था. इसके बाद इसके प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 61,297 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद इसके प्राइस में एक बार भी गिरावट दर्ज की गई है और फिलहाल यह 61,207 प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.
सोने का वैश्विक मार्केट में क्या है हाल?
गोल्ड के इंटरनेशनल मार्केट में प्राइस की बात करें तो यह वायदा और हाजिर दोनों के प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गोल्ड का वायदा प्राइस मंगलवार सुबह 5.60 डॉलर यानी 0.32 फीसदी बढ़कर 1760.20 प्रति औंस तक पहुंच गया है. वहीं इंटरनेशनल हाजिर प्राइस की बात करें तो यह 6.35 डॉलर यानी 0.37 फीसदी प्राइस बढ़कर 1744 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
चांदी का वैश्विक मार्केट में क्या है हाल?
चांदी के इंटरनेशनल मार्केट के प्राइस की बात करें तो इसके प्राइस में गिरावट देखने को मिली है. यह गिरावट वायदा और हाजिर दोनों ही मार्केट में देखने को मिली है. चांदी के इंटरनेशनल वायदा बाजार में गिरावट के बाद 21.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.वहीं सोमवार के भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो सोने-चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. सोना के प्राइस में गिरावट के बाद यह 52,847 रुपये और चांदी के प्राइस में भी गिरावट के बाद 61,075 रुपये प्रति किलो के प्राइस पर बंद हुआ था. राजधानी दिल्ली में सोने के प्राइस में कमी के बाद 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 594 रुपये में कमी के बाद 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Jobs: L&T ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 ट्रेनी इंजीनियरों को दी नौकरियां, महिलाओं की संख्या 30 फीसदी