Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. आज 24 कैरेट गोल्ड का दाम 135 रुपये चढ़कर 47 हजार 411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसमें 117 रुपये की तेजी के साथ 62,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
मुहर्रम 2021 के कारण गुरुवार को बाजार बंद था. बुधवार को सोने के दाम में एमसीएक्स पर गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार को सोना 47,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 63,843 रुपये प्रति किलोग्राम पर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा था.
अगर प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46 हजार 240 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50 हजार 440 रुपये है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोना 46 हजार 120 और 24 कैरेट सोना 47 हजार 120 पर कारोबार कर रहा है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 46 हजार 590 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 49 हजार 290 रुपए हैं. अगर बात करें चेन्नई कि तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 44 हजार 650 रुपये है जबकि 24 कैरेट 48 हजार 710 रुपए में बिक रहा है. ये सभी कीमतें प्रति 10 ग्राम के हिसाब से है.
अगर चांदी की बात करें तो यह प्रति किलोग्राम 62 हजार 500 रुपए पर कारोबार कर रहा है. दिल्ली में चांदी की कीमत 62 हजार 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत दिल्ली के बराबर ही है. जबकि चेन्नई में चांदी की 67 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
How to invest: निवेश करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे