Gold-Silver Price 16 August: सोना की कीमत में आज हल्का उछाल देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमतों में सुधार और रुपये की कमजोरी के बीच सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये बढ़कर 46,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सेंशन में सोने के दाम 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे. वेबसाइट गुड रिटर्न्स के मुताबिक चांदी 63,200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.


नई दिल्ली और मुंबई में सोने की कीमत 46,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई में सोना 44,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव भी 10 रुपये बढ़कर 47,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि मुंबई में इसके दाम 47,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.


डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ने से व्यापारी और निवेशक सतर्क
गौरतलब है कि कई देशों में डेल्टा वेरिएंट के मामलों से बढ़ी चिंता के कारण व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं. दुनियाभर के कई देशों डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़े हैं.इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव का असर भी सोने की कीमत पर पड़ता है. कोरोना के मामले बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं. 


उत्पाद शुल्क, स्टेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के कारण सोने के आभूषणों की कीमत पूरे देश में अलग-अलग होती है. भारत विश्व में सोना का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है.


यह भी पढ़ें-


ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अक्टूबर से शुरू होगी डिलीवरी, 500 रुपये से भी कम में कराएं बुकिंग


ATM फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी धोखाधड़ी के शिकार