Gold Price Today: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी जारी है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड (Gold Price) और सिल्वर की कीमतों (Silver Price) में उछाल देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने की कीमतों में 0.11 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49090 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 94 रुपये की तेजी के साथ 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. 


चांदी में भी तेजी जारी
आपको बता दें चांद भी आज महंगी हो गई है. आज के कारोबार में चांदी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 66417 के लेवल पर है. पिछले कारोबारी दिन में दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 88 रुपये की कमी के साथ 65,489 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. 


दिवाली के बाद से गोल्ड में जारी है तेजी
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में तेजी जारी है. मोतीलाल ओसवाल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही सोने की कीमतें 53000 रुपये के लेवल पर जा सकती हैं. तो ऐसे में अगर आप इस लेवल पर सोने खरीदते हैं तो आपको आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा हो सकता है. 


इस नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं गोल्ड का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


चेक करें गोल्ड असली है या नकली
इसके अलावा अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो उसकी शुद्धता को चेक करना भी जरूरी है कि कहीं आप नकली सोना तो नहीं ले रहे हैं. इसके लिए सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ‘BIS Care app’ के जरिए गोल्ड की शुद्धता को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपये, आप भी ले सकते हैं दोगुना फायदा


IPO में पैसा लगाने का है प्लान तो आज से मिल रहा मौका, सिर्फ 13755 रुपये का करना होगा निवेश