Gold Silver Rate: सोना हुआ बेतहाशा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, चेक करें कीमती मेटल्स के लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Price Today 14th June 2022: एमसीएक्स पर आज सोने के दाम में भारी गिरावट है तो चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है. यहां आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
![Gold Silver Rate: सोना हुआ बेतहाशा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, चेक करें कीमती मेटल्स के लेटेस्ट रेट्स Gold Silver Price Update gold price is down and silver rates are decreased, check them Gold Silver Rate: सोना हुआ बेतहाशा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, चेक करें कीमती मेटल्स के लेटेस्ट रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/7c3c891b3c13c005d1ca1c9cef7200a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price Today 14th June 2022: आज सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के दाम में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. सोना जहां निचले दायरे में कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी में आज ऊपरी रेंज में ट्रेड चल रहा है. सोना और चांदी दोनों ही मेटल्स के दाम पर डॉलर की तेजी का असर बना हुआ है और निवेशकों का सेंटीमेंट
खरीदारी की तरफ ही है. हालांकि दिल्ली और मुंबई के बाजार में सोना आज खूब सस्ता मिल रहा है तो आप भी खरीदारी के लिए सर्राफा बाजार का रुख कर सकते हैं.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम
दिल्ली सर्राफ बाजर में आज सोना बेतहाशा टूटा है और इसके दाम में 1000 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 960 रुपये की गिरावट के साथ 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने के रेट में 1050 रुपये की गिरावट के साथ 51710 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार हो रहा है.
मुंबई में सोने का दाम
मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 960 रुपये की गिरावट के साथ 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने के रेट में 1050 रुपये की गिरावट के साथ 51710 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार हो रहा है.
MCX पर सोने के दाम
आज के ट्रेड में एमसीएक्स पर सोने के दाम 79 रुपये या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं. सोने का ये दाम अगस्त वायदा के लिए दिखाई दे रहा है.
क्यों बढ़ी चांदी की चमक
चांदी की चमक आज बढ़ी है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर ये 24 रुपये यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 60,335 रुपये प्रति किलो के रेट पर है. चांदी का ये दाम जुलाई वायदा के लिए दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें
WPI Inflation: आसमान पर पहुंची महंगाई, मई में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)