Gold Silver Price Weekly: बदलते वक्त के साथ ही निवेश के कई तरह के ऑप्शन आ चुके हैं, लेकिन आज भी भारत में लोग सोने-चांदी में निवेश (Gold-Silver Investment)  करना पसंद करते हैं. पिछले कुछ वक्त से भारतीय सर्राफा मार्केट में सोने के भाव (Gold Price Weekly) में तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही चांदी की चमक (Silver Price Weekly) में भी इस महीने बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


आईबीजीए (IBJA) यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने के प्राइस की बात करें तो इस हफ्ते यह गोल्ड में 804 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके प्राइस में 2,324 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तेजी दर्ज की गई है.


आपको बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते यानी 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2022 तक 24 कैरेट गोल्ड प्राइस 52,852 रुपये से बढ़कर 53,656 रुपये पर बंद हुआ. वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का प्राइस 62,110 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 64,434 रुपये पर बंद हुआ है.


ध्यान देने वाली बात यह होती है कि IBJA के प्राइस में सोने का मेकिंग चार्ज और टैक्स शामिल नहीं होता है. ऐसे में हर राज्य और दुकान के हिसाब से इस प्राइस में बदलाव होता है. आइए जानते हैं हर दिन कितना रहा सोना और चांदी का प्राइस-


28 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक सोने का रेट- (प्रति 10 ग्राम)



  • 28 नवंबर- 52,852 रुपये

  • 29 नवंबर- 52,775 रुपये

  • 30 नवंबर- 52,777 रुपये

  • 1 दिसंबर - 53,181 रुपये

  • 2  दिसंबर- 53,656 रुपये


28 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक चांदी का रेट- (प्रति किलो)



  • 28 नवंबर- 62,110 रुपये

  • 29 नवंबर- 61,685 रुपये

  • 30 नवंबर- 61,900 रुपये

  • 1 दिसंबर- 63,203 रुपये

  • 02 दिसंबर- 64,434 रुपये


गोल्ड खरीदने से पहले करें यह काम-


जैसे-जैसे मार्केट में सोने के प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वैसे-वैसे मार्केट में नकली सोने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में सोना खरीदने से पहले कुछ बातें का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.


सोना खरीदने से पहले आप सोने के रेट को जरूर क्रॉस चेक कर लें. इसके अलावा आप सोने की शुद्धता को चेक करें. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें. 


ये भी पढ़ें-Electoral Bonds: सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड की 24वीं किस्त को दी मंजूरी, इस तारीख से खरीद पाएंगे बॉन्ड