Gold Silver Price Weekly: भारत में फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद से शादी-ब्याह (Wedding Season in India) का सीजन शुरू हो चुका है. नवंबर और दिसंबर के महीने में भारत में जमकर शादियां होने वाली हैं. पिछले दो साल में कोरोना महामारी के साए के कारण शादी-ब्याह से जुड़े कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा था, लेकिन अब कोरोना कंट्रोल होने के बाद लोग अब इस सीजन को भी पहले की तरह एंजॉय कर सकते हैं. ऐसे में इस सीजन में लोग जमकर सोना चांदी खरीदते हैं.
इस कारोबारी हफ्ते में (31 अक्टूबर 2022 से 4 नवंबर 2022) तक सोने और चांदी दोनों के प्राइस में तेजी देखी गई है. सोने के प्राइस में 42 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं चांदी के प्राइस की बात करें तो यह 1,405 रुपये प्रति किलो के अनुसार तेजी देखी है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का प्राइस 50,480 प्रति 10 ग्राम था जो हफ्ते के अंत तक 50,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की बात करें तो इसका प्राइस हफ्ते (Gold-Silver Price Weekly) की शुरुआत में 57,350 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 58,755 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आईबीजीए के प्राइस सभी जगह मान्य होते है, लेकिन इसमें टैक्स और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं हुआ है.
31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 तक सोने के रेट- (प्रति 10 ग्राम)
- 31 अक्टूबर- 50,480 रुपये
- 01 नवंबर- 50,691 रुपये
- 02 नवंबर- 50,824 रुपये
- 03 नवंबर- 50,114 रुपये
- 04 नवंबर- 50,522 रुपये
31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 तक चांदी के रेट- (प्रति 1 किलो)
- 31 अक्टूबर- 57,350 रुपये
- 01 नवंबर- 59,048 रुपये
- 02 नवंबर- 58,627 रुपये
- 03 नवंबर- 57,049 रुपये
- 04 नवंबर- 58,755 रुपये
सोना खरीदने से पहले इस तरह चेक करें उसकी शुद्धता -
इस शादी के सीजन सोना की शॉपिंग करने से पहले उसकी शुद्धती की जांच जरूर कर लें. आजकल मार्केट में नकली सोना भी मिलने लगा है. इसके लिए आप BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप पर सोने का HUID नंबर डालकर उसकी शुद्धता को चेक कर सकते हैं. अगर गोल्ड में किसी तरह की मिलावट या कमी मिलती है तो आप इसके लिए Complaints में जाकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही सोना खरीदने से पहले आप उसके Hallmark को भी अच्छी तरह से चेक कर लें. ध्यान रखें कि सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 16 कैरेट में मिलता है. सोने की शुद्धता के अनुसार ही इसका प्राइस को तय किया जाता है.