Weekly Gold Price: दिवाली से पहले सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर! जानें फेस्टिव सीजन में पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल
IBJA की वेबसाइट पर सोने चांदी के प्राइस में टैक्स और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं किया जाता है. ऐसे में मेकिंग चार्ज को जोड़ने के बाद सोने के प्राइस राज्य के अनुसार बदलाव आता है.
![Weekly Gold Price: दिवाली से पहले सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर! जानें फेस्टिव सीजन में पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल Gold Silver Price Weekly before Diwali 17 to 21 October 2022 know latest sone chandi ka bhav Weekly Gold Price: दिवाली से पहले सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर! जानें फेस्टिव सीजन में पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/baba8dcf238ead05f884f5b31d9613dc1666502299394279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price Weekly: देशभर में धूमधाम से धनतेरस (Dhanteras 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग जमकर सोने-चांदी (Gold Silver Shopping), गाड़ी, प्रॉपर्टी आदि में निवेश कर रहे हैं. इस बार दिवाली में सोना खरीदने (Gold Shopping in Diwali 2022) वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहा क्योंकि सोने और चांदी दोनों की धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
17 से 21 अक्टूबर के बीच सोने के प्राइस में 368 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 50,430 पर बंद हुआ था. वहीं इस हफ्ते यह 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह पिछले कारोबारी हफ्ते में 55,643 रुपये प्रति किलो पर था जो इस हफ्ते घटकर 55,555 रुपये प्रति किलो पर आ गया. ऐसे में इसके प्राइस में पूरे 88 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. ध्यान देने वाली बात ये है कि IBJA की वेबसाइट पर सोने चांदी के प्राइस में टैक्स और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं किया जाता है. ऐसे में मेकिंग चार्ज को जोड़ने के बाद सोने और चांदी के प्राइस में शहर और राज्य के अनुसार बदलाव आता है. आइए हम आपको हफ्ते के सभी कारोबारी दिन के सोने-चांदी के प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
17 अक्टूबर-21 अक्टूबर 2022 तक सोने के रेट- (प्रति 10 ग्राम)
- 17 अक्टूबर- 50,430 रुपये
- 18 अक्टूबर- 50,362 रुपये
- 19 अक्टूबर- 50,236 रुपये
- 20 अक्टूबर- 50,228 रुपये
- 21 अक्टूबर- 50,062 रुपये
17 अक्टूबर-21 अक्टूबर 2022 तक चांदी के रेट- (प्रति 1 किलो)
- 17 अक्टूबर- 55,643 रुपये
- 18 अक्टूबर- 56,010 रुपये
- 19 अक्टूबर- 55,606 रुपये
- 20 अक्टूबर- 56,267 रुपये
- 21 अक्टूबर-55,555 रुपये
पिछले साल से इस साल तक के धनतेरस पर गोल्ड ने दिया 6% का रिटर्न
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल से लेकर इस साल के धनतेरस से इस साल के धनतेरस तक सोने ने निवेशकों को करीब 6% का रिटर्न दिया है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके प्राइस में 3% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव में गिरावट का मुख्य कारण है डॉलर की मजबूती और देश और दुनिया में लगातार बढ़ती महंगाई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)