Gold Silver Price Weekly: नवरात्रि का त्योहार (Navratri 2022) कल से शुरू होने वाला है. इसी के साथ भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) का आगाज हो जाएगा. ऐसे में त्योहारी मौसम की शुरुआत से पहले सोने के प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है.
पूरे कारोबारी हफ्ते में सोने के प्राइस में 112 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते 24 कैरेट सोने का प्राइस 49,320 प्रति 10 ग्राम था जो इस हफ्ते बढ़कर 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. चांदी के प्राइस की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते में चांदी के भाव में 254 रुपये की कमी देखी गई है. पिछले हफ्ते चांदी 56,354 प्रति 1 किलो था जो इस हफ्ते घटकर 56,100 रुपये रह गया है.
IBJA जारी करता है सोने का प्राइस
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) कारोबारी दिनों में यानी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोने का प्राइस जारी करता है. आईबीजीए अलग-अलग शुद्धता के सोने का अलग-अलग प्राइस जारी करता हैं. IBJA द्वारा जारी किए जाने वाले सोने के दाम में देश के सभी राज्यों में मान्य हैं, लेकिन इसमें GST और अन्य चार्ज शामिल नहीं होते हैं. इस कारण हर राज्य के सोने के रेट अलग-अलग होते हैं.
अगर आप वीकेंड के दिनों में सोने-चांदी खरीदने चाह रहे हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें. इसके बाद आपको अपने शहर में SMS के जरिए 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का रेट पता चल जाएगा. आइए जानते हैं बीते कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी के प्राइस में कितना बदलाव हुआ है-
19-23 सितंबर तक सोने के रेट में इतना हुआ बदलाव- (प्रति 10 ग्राम)
- 19 सितंबर- 49,320 रुपये
- 20 सितंबर- 49,368 रुपये
- 21 सितंबर- 49,606 रुपये
- 22 सितंबर- 49,894 रुपये
- 23 सितंबर- 49,432 रुपये
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
- 19 सितंबर- 56,354 रुपये
- 20 सितंबर - 56,354 रुपये
- 21 सितंबर- 56,667 रुपये
- 22 सितंबर- 57,343 रुपये
- 23 सितंबर- 56,100 रुपये
गोल्ड खरीदने से पहले चेक करें सोने की शुद्धता
बता दें कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण कई फेक ज्वेलरी भी मार्केट में मिलने लगी है. ऐसे में ISO (Indian Standard Organization) लोगों को फेक ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क चेक करने की सलाह देता है. गौरतलब है कि 18 कैरेट पर 750 लिखा है, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा है.
ये भी पढ़ें-