Gold Silver Price Weekly: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है. अब कुछ ही दिनों में धनतेरस (Dhanteras), दिवाली (Diwali) और भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. फेस्टिव सीजन में लोग जमकर सोने चांदी खरीदते हैं. 10 अक्टूबर से कार्तिक मास शुरू हो जाएगा.
ऐसे में कार्तिक मास शुरू होने से पहले बीते सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस पूरे कारोबारी सप्ताह (3-7 अक्टूबर 2022) में सोने के प्राइस में 1,378 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं चांदी के भाव में 3,531 रुपये प्रति किलो बढ़त दर्ज की गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को शुरू हुए कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट सोने का भाव 50,387 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 7 अक्टूबर 2022 को बढ़कर 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं चांदी की बात करें तो सप्ताह की शुरुआत में इसका प्राइस 57,317 प्रति किलो से बढ़कर 60,848 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि IBJA के प्राइस में जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं शामिल होते हैं. ऐसे में अलग-अलग राज्य में सोने और चांदी का प्राइस अलग-अलग है.
3 अक्टूबर-7 अक्टूबर 2022 तक सोने के रेट में इतना हुआ बदलाव- (प्रति 10 ग्राम)-
- 03 अक्टूबर- 50,387 रुपये
- 04 अक्टूबर- 51,286 रुपये
- 05 अक्टूबर- मार्केट हॉलिडे
- 06 अक्टूबर- 51,838 रुपये
- 07 अक्टूबर- 51,765 रुपये
3 अक्टूबर-7 अक्टूबर 2022 तक चांदी के रेट में इतना हुआ बदलाव- (प्रति किलो)-
- 03 अक्टूबर- 57,317 रुपये
- 04 अक्टूबर- 61,034 रुपये
- 05 अक्टूबर- मार्केट हॉलिडे
- 06 अक्टूबर- 60,670 रुपये
- 07 अक्टूबर- 60,848 रुपये
इस तरह चेक करें सोने की शुद्धता-
आपको बता दें कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल मार्केट में फेक ज्वेलरी भी बहुत ज्यादा मिलने लगी है. ऐसे में लोगों को असली और नकली सोने के बीच सही तरीके से फर्क कर पाएं इसके लिए ISO (Indian Standard Organization) ने लोगों को सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 18 कैरेट पर 750 लिखा है, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा है.
ये भी पढ़ें-