Gold Silver Price Weekly: सोने को भारत में बेहद महत्वपूर्ण कमोडिटी माना जाता है. देश में आज भी लोग बड़ी संख्या में सोने में निवेश करना पसंद करते हैं. आज हम आपको 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच खत्म हुई कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी के लेटेस्ट भाव (Gold Silver Latest Price) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस हफ्ते में सोने और चांदी के भाव में कितना बदलाव हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के रेट में 118 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त (Gold Price Weekly) दर्ज की गई है. वहीं चांदी के रेट में 924 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में आईबीजीए (IBJA) यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 दिसंबर, 2022 को हफ्ते की शुरुआत के साथ ही 24 कैरेट सोने का प्राइस 54,248 था जो हफ्ते के अंत तक 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.


वहीं 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव हफ्ते की शुरुआत में 66,898 रुपये प्रति किलो था जो बढ़कर 67,822 रुपये प्रति किलो तक पहुंच (Silver Price Weekly) गया है. ऐसे में हफ्ते के अंत में सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर बंद हुए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि IBJA की वेबसाइट पर दी गई सोने और चांदी के भाव में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होता है. ऐसे में अलग-अलग राज्य और दुकान के हिसाब से सोने का भाव अलग-अलग हो सकता है. आइए जानते हैं हर कारोबारी दिन के हिसाब से सोने और चांदी का भाव-
 
19 से 23 दिसंबर, 2022 के बीच सोने का भाव- (प्रति 10 ग्राम)



  • 19 दिसंबर- 54,248 रुपये

  • 20 दिसंबर- 54,505 रुपये

  • 21 दिसंबर- 54,700 रुपये

  • 22 दिसंबर- 54,699 रुपये

  • 23 दिसंबर- 54,366 रुपये


19 से 23 दिसंबर, 2022 के बीच चांदी का भाव- (प्रति किलोग्राम)



  • 19 दिसंबर- 66,898 रुपये

  • 20 दिसंबर- 67.849 रुपये

  • 21 दिसंबर- 68,177 रुपये

  • 22 दिसंबर- 67,605 रुपये

  • 23 दिसंबर- 67,822 रुपये


सोने के भाव में आगे भी देखी जाएगी तेजी


आपको बता दें कि मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोविड के बढ़ते मामलों और डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण सोने के भाव में आगे भी तेजी दर्ज की जा सकती है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विस्तार से मंदी का डर कम हुआ है और इसका कारण सोने के तरफ पॉजिटिव रुझान बढ़ा है. ऐसे में सोने में मामूली गिरावट के बाद भी इसके तरफ मार्केट का सकारात्मक रुख रहने की संभावना है.


आपको बता दें कि सोना खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सोने के लेटेस्ट भाव के बारे में जानकारी जरूर लें. इसके अलावा आप सोने की शुद्धता को चेक करें. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: क्रिसमस के दिन क्या लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल के प्राइस में राहत? जानें आज आपके शहर में क्या है भाव