Gold Silver Price: सोना और चांदी आज हुए महंगे, अक्षय तृतीया करीब आने के पहले बढ़ रहे हैं दाम
Gold Silver Rate Today 29th April: दिल्ली के सर्राफा बाजार में रिटेल दाम देखें तो 590 रुपये की उछाल के साथ 24 कैरेट सोना आज 52960 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.
Gold Silver Rate Update: सोना और चांदी आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और चांदी तो करीब 1 फीसदी की उछाल दिखा रही है. ग्लोबल बाजार में भी सोना और चांदी जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. देश में 3 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार आने वाला है और इससे पहले सोने और चांदी की मांग में इजाफा देखा जा रहा है जिसके चलते दामों में बढ़त दर्ज की जा रही है.
एमसीएक्स पर सोना और चांदी कैसा कर रहे हैं कारोबार
एमसीएक्स पर सोना आज 404 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और 0.79 फीसदी की मजबूती के साथ 51,666 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसका जून वायदा लगातार कई दिनों से उतार-चढ़ाव दिखा रहा है पर आज इसमें तेजी के साथ ही कारोबार हो रहा है.
चांदी में आज कैसा है हाल
चांदी की चमक आज जोरदार हो रही है और इसमें 600 रुपये से ज्यादा का उछाल प्रति किलो पर देखा जा रहा है. चांदी का मई वायदा आज 620 रुपये प्रति किलो या 0.97 फीसदी की उछाल के साथ 64,537 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में रिटेल दाम देखें तो 590 रुपये की उछाल के साथ 24 कैरेट सोना आज 52960 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 550 रुपये की तेजी के साथ 48,550 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Train Cancelled: रेलवे ने अगले एक महीने के लिए 670 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए क्या है बड़ी वजह