नई दिल्लीः आज ग्लोबल और लोकल सर्राफा बाजार में तेजी देखी गई और कीमती धातुओं सोना और चांदी दोनों के दामों में बढ़त दर्ज की गई है. आज विदेशों में मजबूत रुपयेख के बीच लोकल ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 300 रुपये की तेजी के साथ 29350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये हैं.
क्यों आई आज सोने में तेजी?
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है. सिंगापुर में सोने के भाव 0.25 फीसदी चढ़कर 1247.30 डॉलर और चांदी के भाव 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 17.55 डॉलर प्रति औंस हो गए हैं. दिल्ली में सोना 99.9 और शुद्ध सोने के भाव 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29350 और 29200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुये. सोने की गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुये.
जानें आज चांदी की चाल
इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की तरफ से खरीदारी बढ़ने से चांदी के भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 41450 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे.
चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 71000-72000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए हैं. चांदी तैयार के भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 41450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 565 रुपये चढ़कर 41305 रुपये प्रति किलो बंद हुये.
कितने और बढ़ेंगे सोने के दाम?
जानकारों का मानना है कि सोने और चांदी के दाम में आगे और तेजी जारी रह सकती है क्योंकि वैश्विक संकेतों के आधार पर डॉलर में तेजी जारी रहेगी जिसका असर सोने के दाम पर निश्चित तौर पर आएगा और इस कीमती धातु के दाम और चढ़ेंगे. निकट समय में 1250 डॉलर प्रति औंस तक जाने की आशंका ज्यादातर बुलियन जानकार जता रहे हैं. वहीं इसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम पर भी आएगा और ये 30 हजार के स्तर को पार करने और 31 हजार के नजदीक जा सकता है.