सोने, चांदी के दामों में उछालः जानिए आज क्यों चढ़े हैं कीमती धातुओं के भाव
नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 250 रुपये उछलकर 29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट और घरेलू बाजार में शादी विवाह की वजह से आ रही डिमांड को देखते हुये लोकल ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने से सोना, चांदी में तेजी का रुख देखा गया है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने का भाव 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 1,237 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के सोने का भाव प्रत्येक 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,950 रुपये और 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. कल इसमें 180 रुपये की गिरावट आई थी. हालांकि, गिन्नी के दाम पहले के स्तर 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर रहे हैं.
चांदी के दाम में क्या आया बदलाव इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की तरफ से खरीदारी बढ़ने से चांदी के दाम में 50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई और ये 43,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत ग्लोबल रुझान और घरेलू बाजार में शादी विवाह की मांग को देखते हुये स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोना, चांदी में तेजी का रख रहा. चांदी का भाव 0.42 फीसदी बढ़कर 18.02 डालर प्रति औंस हो गया. सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 50 रुपये बढ़कर 43,200 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 55 रुपये चढ़कर 42,725 रुपये प्रति किलो हो गई. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाली के दाम 73,000 रुपये प्रति किलो और बिकवाली 74,000 रुपये प्रति सैंकडा पर पहले के स्तर पर बोला गया है.