नई दिल्ली: आज देश के सर्राफा बाजार में बड़े उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और सोना-चांदी में शानदार बढ़त देखी गई है. चांदी में तो आज 1000 रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. वैश्विक संकेतों और बढ़ी हुई लोकल डिमांड के चलते आज घरेलू बाजार में सोना 200 रुपये मजबूत होकर 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
क्यों आया आज सोने-चांदी में उछाल
सर्राफा बाजार में लोकल ज्वैलर्स मैन्यूफैक्चर्स की मांग ने भी आज सोने की कीमतों को चढ़ाने में साथ दिया. इसी तरह सिक्का मैन्यूफैक्चर्स और इंडस्ट्री से आ रही ज्यादा मांग ने चांदी के भाव को बहुत बढ़ा दिया. घरेलू बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपये तेज होकर क्रमश: 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम और 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये पर टिकी रही.
ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में सोने को मजबूती मिली जिससे घरेलू बाजार में भी इसे बल मिला. वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 1,267.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी 1.03 फीसदी चमककर 16.61 डॉलर प्रति औंस बोली गयी.
कैसी रही चांदी की चाल
चांदी 1130 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर फिर से 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. चमकीली मेटल ने 1130 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार बंद किया. वहीं साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 585 रुपये चमककर 37,795 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. हालांकि, आज सोने के सिक्का के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सिक्का (लिवाल) 72 हजार रुपये प्रति सैकड़ा और सिक्का (बिकवाल) 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर ही बंद हुए हैं.
देश के चार महानगरों में आज सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे
दिल्ली में सोना (22 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 29,550 रुपये पर और मुंबई में 28,580 रुपये, कोलकाता में 29,070 रुपये पर और चेन्नई में 27,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं चांदी (प्रति किलो) के दाम देखें तो दिल्ली में 39,500 रुपये, मुंबई में 37,875 रुपये, कोलकाता में 38,200 रुपये और चेन्नई में 41,100 रुपये पर बंद हुई है.