(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Prices Today: सोने-चांदी की बढ़ी चमक, डिमांड बढ़ने के चलते सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में आई तेजी
Gold Silver Price In Delhi: सोने के दामों में 255 रुपये की तेजी देखी शु्क्रवार को देखने को मिली और ये 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ है.
Gold Silver Price: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने और चांदी में चमक लौट आई है. सोने और चांदी के दामों में शुक्रवार को तेजी देखी गई. सर्राफा बाजार में सोना के दामों में 255 रुपये की तेजी देखी गई और ये 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ है. वहीं भारी मांग के चलते चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है.
सोने - चांदी के दामों में उछाल
सोने के दामों में 255 रुपये की तेजी देखी शु्क्रवार को देखने को मिली और ये 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दामों में भी बड़ी उछाल देखने को मिली है. चांदी के दाम 1,610 रुपये चढ़कर 58,387 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,777 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया तो चांदी 20.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही.
सोने में निवेश सुरक्षित
सोने और चांदी के दामों में बदलाव पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट तपन पटेल ने कहा, अमेरिका की आर्थिक विकास दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था तकनीकी रूप से मंदी में आ गयी है. इसकी वजह से निवेशक अपनी सुरक्षित जगहों पर निवेश को तवज्जो दे रहे हैं. निवेशकों की तरफ से सोने को सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि मांग बढ़ने के चलते सोने के दामों में तेजी आई है.
ये भी पढ़ें-
CBI Investigation: 30,912 करोड़ रुपये का हुआ भ्रष्टाचार, अबतक CBI को जांच की मंजूरी नहीं!