Gold Silver Rate: मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 304 रुपये की तेजी के साथ 52,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 51,998 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी का रेट जानें
चांदी की कीमत भी 508 रुपये की तेजी के साथ 67,407 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,899 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,953 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.93 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बिना बदलाव के रही. आज दिन के कारोबार में वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 1,949.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी) दिलीप परमार ने कहा, "सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,953 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही."
वायदा बाजार में सोने का कारोबार
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का वायदा भाव 59 रुपये की तेजी के साथ 52,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 59 रुपये या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 52,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 18,196 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.
ये भी पढ़ें
Elon Musk की संपत्ति Jeff Bezos से 100 अरब डॉलर ज्यादा हुई, जानें अन्य धनवानों का हाल