Gold Silver Rate 24 April: सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दाम जानकर आप खरीदारी का फैसला ले सकते हैं. हालांकि लगातार कई दिनों तक सोना और चांदी अपने रिकॉर्ड हाई स्तरों पर जाते दिखे हैं और लोगों के लिए सोना खरीदना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. शादी का सीजन अभी भी चल रहा है और सोने-चांदी के गहनों के लिए खरीदारी की मांग बनी हुई है. ऐसे में लोगों के लिए आभूषण बनवाना महंगा सौदा साबित हो रहा है. आज के गोल्ड-सिल्वर के रेट की बात करें तो इसमें सर्राफा बाजार में उछाल ही देखा जा रहा है और वायदा बाजार में कुछ खास हलचल नहीं है.
वायदा बाजार (MCX) पर कैसे हैं सोने के दाम
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इस समय सोना जून वायदा 91 रुपये चढ़कर 71120 रुपये के रेट पर बना हुआ है और आज के दिन ये 70971 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के निचले रेट पर गया था.
वायदा बाजार (MCX) पर कैसे हैं चांदी के दाम
एमसीएक्स पर चांदी के दाम में भी आज हल्की तेजी देखी जा रही है और ये 43 रुपये की बढ़त लेकर 80721 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही है. आज के ट्रेड में ये 80608 रुपये तक के निचले दाम तक गई थी.
आपके शहर में कहां हैं सोने के रेट
दिल्लीः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट वाला सोना 320 रुपये चढ़कर 73420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अहमदाबादः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बेंगलुरूः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चंडीगढ़ः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबादः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटनाः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें
Tesla Q1 Results: एलन मस्क की टेस्ला को झटका, पहली तिमाही में मुनाफे में 55 फीसदी की गिरावट