Gold Silver Rate today 4 October: कल देश में दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा और आज नवरात्रि के नौवें दिन सोने और चांदी के दामों मे मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. सोना इस समय हल्की गिरावट के साथ सस्ता होकर दिखाई दे रहा है और चांदी में आज बड़ी तेजी दर्ज की जा रही है. जानिए सोने की खरीदारी के लिए आपके पास अच्छा मौका है या नहीं. 


वायदा बाजार में सोने के दाम
वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज सस्ता होकर मिल रहा है. एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है और इसमें 35 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. सोने के दाम में आज त्योहारी डिमांड का असर देखा जा रहा है. 


चांदी हुई 61,000 के पार
आज के कारोबार में एमसीएक्स पर चांदी 463 रुपये की उछाल के साथ कारोबार कर रही है और चांदी के सिक्के खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा 61374 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है और इसमें 463 रुपये का उछाल दर्ज किया जा रहा है.


शेयरइंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि डॉलर इंडेक्स और ट्रेजरी यील्ड में कमजोरी के बाद गोल्ड के लिए निचले लेवल देखे जा रहे हैं लिहाजा खरीदारी का मौका बन रहा है. कल आए मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डेटा से भी अर्थव्यवस्था के लिए संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल इकॉनमी में मंदी के डर के बीच कई देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दरें बढ़ाने की दिशा पर हैं जिससे डॉलर की मजबूती और बढ़ेगी. लिहाजा सोने में खरीदारी के लिए और मौके मिल सकते हैं. अमेरिका में नॉन फर्म पेरोल डेटा इस शुक्रवार को आने वाला है और मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई से वैश्विक आर्थिक हालात के लिए कुछ अच्छे नतीजे आ सकते हैं. 


आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिए- 51300 के ऊपर जानें पर खरीदें, टार्गेट 51600 रुपये
बिकवाली के लिए- 50900 के नीचे जानें पर बेचें, टार्गेट- 50700 रुपये


त्योहारी सीजन का असर
सोने और चांदी के कारोबार पर त्योहारी सीजन का असर देखा जा रहा है और घरेलू मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले दीपावली के त्योहार से पहले करवा चौथ और धनतेरस के पर्व पर भी लोग जमकर सोने, चांदी के गहनों और सिक्कों, बिस्कुट की खरीदारी करते हैं, लिहाजा सर्राफा बाजार में इस समय रौनक बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर 57506 पर खुला, निफ्टी 260 अंक उछला


GDP: भारत की जीडीपी साल 2022 में 5.7 फीसदी तक नीचे आएगी, 2023 में और गिरेगी-UNCTAD का अनुमान