Gold Silver Rate: सोने का भाव एक बार फिर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इसमें लोकल सर्राफा बाजार में फिर से भाव 80,000 रुपये के करीब जाता दिख रहा है तो क्या आपके लिए खरीदारी का मौका खो गया है? नहीं ऐसा नहीं है क्योंकि कमोडिटी बाजार में आज सोने के भाव सस्ते मिल रहे हैं और अगर आप निवेश के नजरिए से देख रहे हैं तो यहां पर खरीदारी के लिए अवसर देख सकते हैं.


MCX पर कहां पर हैं सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का भाव आज 788875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और इसमें 127 रुपये या 0.16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. ये सोने का रेट फरवरी कॉन्ट्रेक्ट के लिए है और आज निचले भाव में देखें तो सोना 78755 रुपये तक नीचे गया था. सोने का स्थानीय बाजार का रेट भले ही 79,620 रुपये के आसपास आ गया है लेकिन कमोडिटी मार्केट में आपको सस्ते सोने को खरीदना है तो मौका देख सकते हैं.


एमसीएक्स पर चांदी का क्या है भाव


एमसीएक्स पर चांदी का भाव आज बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है और ये 96,000 रुपये के करीब बढ़ रही है. चांदी में 95930 रुपये प्रति किलोग्राम का रेट देखा जा रहा है और ये 128 रुपये या 0.13 फीसदी ऊपर कारोबार कर रही है. चांदी की आज की सबसे निचली कीमत 95625 रुपये प्रति किलोग्राम की है.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कैसी है सोने की कीमत


कॉमैक्स पर गोल्ड का फरवरी फ्यूचर्स 2,749.61 डॉलर प्रति औंस पर है और इसमें 7.34 डॉलर या 0.27 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आज इसमें 2743.49 डॉलर प्रति औंस तक के निचले स्तर देखे गए थे. चांदी की बात करें तो इसमें 0.065 डॉलर प्रति औंस या 0.22 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 33.025 डॉलर प्रति औंस के रेट पर मिल रही है. इस तरह साफ है कि ग्लोबल बाजार में भी आज सोने के दाम में गिरावट है और चांदी में तेजी है.


आगे चलकर सोने के दाम बढ़ने की उम्मीद


सीरिया और तुर्की के बढ़ते तनाव और अन्य जियो-पॉलिटिकल तनाव के कारण निवेशक सेफ ऐसेट गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं. इसके चलते सोने में और उछाल आएगा तो अगर आपको सोने में निवेश की रणनीति बनानी है तो कमोडिटी बाजार के जरिए बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें


स्विगी लेकर आया नया प्रीमियम प्लान, महज इतने के सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट्स