Gold Silver Rate Today: सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स सस्ती हुई हैं. इनके दामों में ये गिरावट ग्लोबल मांग और रेट सस्ते होने के कारण आई है. वैश्विक बाजारों में इस समय सोने के मुकाबले डॉलर के दाम चढ़ रहे हैं और इसका असर भारत के कमोडिटी मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. 


MCX पर सोने के दाम क्या हैं


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के दाम आज गिरावट के साथ देखे जा रहे हैं. सोना आज मामूली गिरावट पर बना हुआ है और पिछले बंद स्तर के सामने 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोना आज 123 रुपये या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 59485 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सोना आज नीचे की तरफ 59386 रुपये और ऊपर की तरफ 59555 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.


MCX पर चांदी के दाम क्या हैं


एमसीएक्स पर आज चांदी भी सस्ती होकर मिल रही है. चांदी में ढाई सौ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 71800 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रही है. एमसीएक्स पर चांदी 255 रुपये या 0.35 फीसदी सस्ती होकर 71765 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. चांदी में आज 71732 रुपये तक के स्तर नीचे की तरफ देखे गए थे और ऊपर की तरफ 71901 रुपये प्रति किलो तक इसके दाम गए थे. चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं.


देश के चार महानगरों में आज कितने हैं सोने के दाम


दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.


ये भी पढ़ें


India Services PMI: देश के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ सुस्त, अप्रैल के मुकाबले मई में PMI घटकर 61.2 पर आई