Gold Silver Rate: सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज सोने और चांदी (Gold Silver Rate) की चमक थोड़ी धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. सोना और चांदी अपने ऊपरी लेवल से नीचे आकर कारोबार कर रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर के रेट आज इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
सोने में आज कैसा दिख रहा है कारोबार
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. MCX पर सोने में 409 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. सोना 0.68 फीसदी गिरकर 60102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने में आज 59958 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए निचले स्तर देखे गए थे और ऊपर की तरफ 60402 रुपये का उच्च स्तर देखा गया था और ये ओपनिंग लेवल ही था. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं और कमोडिटी बाजार में आज सोना उन कमोडिटीज में है जिनमें लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
चांदी में कैसा है कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के दाम देखें तो 230 रुपये या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी. इसमें 74340 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार चल रहा है. आज इसमें नीचे की तरफ 74057 रुपये प्रति किलो के लेवल देखे गए और ऊपर की तरफ 74380 रुपये तक के स्तर आए थे. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोना कितना सस्ता
दिल्ली में आज 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 430 रुपये सस्ता होकर 60,580 रुपये पर मिल रहा है.
मुंबई में आज 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 430 रुपये सस्ता होकर 60,430 रुपये पर मिल रहा है.
कोलकाता में आज 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 430 रुपये सस्ता होकर 60,580 रुपये पर मिल रहा है.
चेन्नई में आज 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 420 रुपये सस्ता होकर 61,100 रुपये पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें