Gold Silver Outlook: सोने और चांदी के दाम में दिन भर उतार चढ़ाव देखा गया और सोने कीमत उछाल की तरफ ही दिखी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट में मजबूती देखी जा रही है जिसके चलते घरेलू दामों पर भी असर पड़ा है. देश में सोने के दाम सर्राफा बाजार एसोसिशन के मुताबिक 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना शाम को 76453 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर गए हैं. वहीं 22 कैरेट वाला सोना शाम को 76147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दिखाई दे रहा है. 


देश में चल रहा शादियों का सीजन


देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और इस वेडिंग सीजन में नवंबर-दिसंबर में करीब 48 लाख शादियों के होने का अनुमान है. वेडिंग सीजन में भारत में सोने की मांग बढ़ ही जाती है और इसके बाद सोने के दाम भी बढ़ते हैं और चांदी की कीमत में भी उछाल देखा जाता है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आधार पर देखें तो अगर अमेरिकी डॉलर में नरमी आती है तो दिसंबर में सोने की कीमतों में उछाल आ सकता है. रॉयटर्स पर एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मौसमी कमजोरी के कारण सोने की कीमतें शॉर्ट टर्म में 2700 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ सकती हैं जबकि सोने के दाम दिसंबर में ऐतिहासिक रूप से कमजोर प्रदर्शन करते हैं. हालांकि मीडियम टर्म में सोने की कीमतों में और ज्यादा सुधार मुमकिन है.


MCX पर कैसी रही सोने और चांदी की कीमतें


सोने का फरवरी वायदा 154 रुपये या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 76630 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था. वहीं एमसीएक्स पर ही चांदी मार्च वायदा का भाव 376 रुपये या 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर दिखाई दे रहा है. सोना और चांदी गिरावट के दौरान कम गिरते हैं लेकिन जब भाव बढ़ते हैं तो खूब तेजी से ऊपर चढ़ते देखे जाते हैं.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम में मजबूती 


ग्लोबल बाजार में कॉमैक्स पर सोना और चांदी के दाम मजबूती पर हैं और इसमें गोल्ड के फरवरी फ्यूचर्स के रेट 10.96 डॉलर की बढ़त के साथ 2659.21 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हैं. वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 31.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: आरबीआई पॉलिसी के दिन हल्की गिरावट पर बंद बाजार, बैंक निफ्टी मायूस-आईटी भी टूटा