Gold Silver Rate: सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज सोने (Gold Rate) और चांदी (Silver Rate) के दाम नीचे आए हैं. सोने के दाम चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं चांदी भी करीब 0.20 फीसदी की गिरावट पर बनी हुई है. इससे आपको सस्ती खरीदारी करने का मौका मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में गिरावट दर्ज की जा रही है.


MCX पर सोने और चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का भाव देखें तो ये 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. वहीं चांदी के दाम देखें तो ये 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,849 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है.  


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने  के दाम में आज बड़ी गिरावट है और ये 3.15 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1,711.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दामों की बात करें तो ये 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21.438 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. 


देश के अलग-अलग शहरों में आज सोने का रेट जानें


दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 570 रुपये की उछाल के साथ 51770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
मुंबई में 24 कैरेट वाला सोना 620 रुपये की उछाल के साथ 51670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 630 रुपये की उछाल के साथ 52530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 620 रुपये की उछाल के साथ 51670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
बंग्लुरू में 24 कैरेट वाला सोना 620 रुपये की उछाल के साथ 51720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
हैदराबाद में 24 कैरेट वाला सोना 620 रुपये की उछाल के साथ 51670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
पटना में 24 कैरेट वाला सोना 610 रुपये की उछाल के साथ 51690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
चंडीगढ़ में 24 कैरेट वाला सोना 570 रुपये की उछाल के साथ 51770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
जयपुर में 24 कैरेट वाला सोना 570 रुपये की उछाल के साथ 51770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
लखनऊ में 24 कैरेट वाला सोना 570 रुपये की उछाल के साथ 51770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.


सोने पर जानकार की राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि सोने के कारोबार की आज 51600-51700 के लेवल पर खुलने की उम्मीद है और इसके 51500-52000 लेवल में ही कारोबार करने की उम्मीद है.


सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 51800 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 52000 स्टॉपलॉस 51700


बिकवाली के लिएः 51500 के नीचे बेचें, टार्गेट 51300 स्टॉपलॉस 51600


सपोर्ट       1- 51300
सपोर्ट        2- 51000
रेसिस्टेंस   1- 52000
रेसिस्टेंस   2- 52350


ये भी पढ़ें


ब्याज दरें बढ़ने से लोन की कर्ज अवधि नहीं, आपकी EMI में बढ़ोतरी मुमकिन, जानें कितना बढ़ सकता है बोझ- ICRA