Gold Silver Rate: सोने और चांदी के खरीदारों के लिए आज बढ़िया दिन है क्योंकि सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स खूब सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. आज सोने के लिए आपको कम खर्च करना होगा क्योंकि इसके दाम करीब 650 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ते हुए हैं. सोने के ये दाम आपको खरीदारी करने के लिए उत्साहित कर सकते हैं. 


MCX पर कितना सस्ता हुआ सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज करीब 650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से सस्ता हुआ है. एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 636 रुपये या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 51,949 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है. सोना आज 1.2 फीसदी सस्ता होकर मिल रहा है और इसका फायदा आपको मिल सकता है. 


MCX पर कितनी सस्ती हुई चांदी
एमसीएक्स पर सोना तो सस्ता मिल ही रहा है, आज चांदी में करीब 1500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी जा रही है. चांदी में आज 2.3 फीसदी से ज्यादा सस्ते होकर कारोबार देखा जा रहा है. चांदी का सितंबर वायदा 1,406 रुपये या 2.37 फीसदी की गिरावट के बाद 57,870 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर खरीदारी हो रही है. 


दिल्ली में आज रिटेल बाजार में भी सोना सस्ता
दिल्ली के रिटेल सर्राफा बाजार में भी आज सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना 160 रुपये सस्ता होकर 52,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें


SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा- 65 फीसदी बचत खाते योनो के जरिए खुले, जल्द ही लाया जाएगा YONO 2.0


Stock Market Opening: बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक उछलकर 59675 पर खुला, निफ्टी 17800 के करीब