(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Rate: सोने ने खोई बढ़त-गिरावट के दायरे में फिसला, चांदी की चमक हुई हवा, चेक करें रेट्स
Gold Silver Rate: सोने के रेट में तो आज गिरावट आई ही है, चांदी के दाम बेतहाशा टूटे हैं. जानें आज सोना और चांदी गिरकर किन दामों पर मिल रहे हैं जिससे आप सस्ती खरीदारी कर सकते हैं.
Gold Silver Rate: सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है और ये करीब 150 रुपये या इससे थोड़ा ऊपर टूटा है. हालांकि आज की लाइमलाइट चांदी लूट रही है क्योंकि ये बेहद सस्ते दामों पर मिल रही है. सोने के दाम में कमजोरी से ज्यादा ध्यान चांदी की जबरदस्त गिरावट पर जा रहा है. जानिए आज चांदी आपको कितनी सस्ती मिल सकती है-
चांदी के दाम कहां पर हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो इसके दामों में 625 रुपये की गिरावट देखी जा रही है और ये 0.86 फीसदी टूटकर कारोबार कर रही है. कल चांदी 72960 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और आज ये 72335 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. चांदी के दाम आज नीचे में 72264 रुपये तक गिरे थे और ऊपर में 72749 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे थे. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.
एमसीएक्स पर सोना किस रेट पर है
एमसीएक्स पर सोने के दाम 145 रुपये या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ बने हुए हैं. आज सोने में कमोडिटी बाजार में और रिटेल बाजार में कमोबेश एक जैसी गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 145 रुपये की गिरावट के साथ है और रिटेल बाजार में सोना 150-170 रुपये की रेंज में गिरकर कारोबार कर रहा है. सोने के दाम आज 59326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं जो कल 59471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोना आज 59300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नीचे तक गया था और ऊपर में 59439 रुपये तक गया था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.
क्यों आ रही है सोने और चांदी में गिरावट
सोना और चांदी इस समय गिरावट के दायरे में हैं क्योंकि इनके सामने डॉलर की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. कीमती मेटल्स और डॉलर के बीच विरोधाभासी अंतर होता है और जब डॉलर के दाम चढ़ते हैं तो कीमती मेटल्स के दाम नीचे आते हैं. इसके चलते ही सोना और चांदी अपनी चमक खो रहे हैं.
ये भी पढ़ें