Gold Silver Rate Update: कमोडिटी बाजार में आज सोने और चांदी के दाम में उछाल देखा जा रहा है. सुनहरी मेटल सोना और चमकीली मेटल चांदी के दाम में मजबूती बरकरार है. गोल्ड और सिल्वर के रेट ग्लोबल बाजार में भी लगातार उछाल के रास्ते पर हैं और सोना-चांदी इस समय ऊपरी दायरे में ही रहेंगे- ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.


MCX पर आज ये हैं सोने के दाम


सोने में आज 209 रुपये या 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 60538 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट देखा जा रहा है. इसके ये दाम जून 2023 वायदा के लिए हैं. आज सोने के दाम में सबसे ऊपरी स्तर 60541 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के लिए गया था और नीचे की तरफ सोने में 60338 रुपये का लेवल देखा जा चुका है.


MCX पर आज ये हैं चांदी के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के दाम देखें तो ये 255 रुपये या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 75910 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में चांदी के ट्रेड की शुरुआत 75677 रुपये पर हुई थी और ऊपर में ये 75982 रुपये तक गई थी. इसके अलावा निचले स्तर पर देखा जाए तो चांदी में 75472 रुपये के लेवल देखे गए थे.


ग्लोबल बाजार में आज क्या है सोने-चांदी का हाल


ग्लोबल बाजार में कॉमैक्स गोल्ड फ्यूचर्स की बात करें ये लगातार सातवें साप्ताहिक बढ़त के दौर में है. कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने के दाम में आगे चलकर भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि मई में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में एक बार फिर 25 बेसिस पॉइंट की बढ़त की जा सकती है. इसके चलते सोने के दाम में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है और सुहरी मेटल ऊपरी स्तरों पर बनी रह सकती है.


ये भी पढ़ें


WPI: थोक महंगाई से बड़ी राहत, मार्च में घटकर 1.34 प्रतिशत पर आई; 29 महीने का निचला स्तर