Gold Silver Rate: सोने की महंगाई ने किया हैरान, करीब 900 रुपये उछला, क्या अब भी खरीदारी का मौका
Gold Silver Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में जोरदार उछाल का असर भारतीय कमोडिटी बाजार में सोने और चांदी के रेट बढ़ने के तौर पर देखा जा रहा है.
Gold Silver Rate: सोने की सुनहरी चमक लगातार बढ़ती जा रही है और चांदी भी खूब उछाल दिखा रही है. गोल्ड और सिल्वर के रेट में लगातार तेजी के सिलसिले के साथ फ्यूचर आउटलुक भी बढ़त का ही रुझान दिखा रहे हैं. अमेरिकी डॉलर के भाव कमोबेश सुस्ती के साथ दिखाई दे रहे हैं और इसका असर कमोडिटी बाजार में गोल्ड-सिल्वर के रेट पर आ रहा है.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 77828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है और ये 111 रुपये या 0.14 फीसदी ऊपर है. सोने में नीचे की तरफ 77814 रुपये और ऊपर में 77947 रुपये के रेट देखे जा चुके हैं. एमसीएक्स पर चांदी 89250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है और इसमें 77 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी में आज 89220 रुपये तक के निचले भाव मिले और 89415 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर आ गए हैं.
जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 800 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 800 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
अहमदाबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
बेंगलुरुः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
पटनाः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
नागपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 870 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
ग्लोबल बाजार में सोना-चांदी के दाम उछले
ग्लोबल बाजार में कॉमैक्स पर सोना 6.57 डॉलर या 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 2675.57 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं कॉमैक्स पर ही चांदी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 29.992 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
सोने में खरीदारी का मौका अब भी बाकी
कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने में भले ही बढ़त का सिलसिला देखा जा रहा है लेकिन अभी भी इसमें काफी ऊपरी भाव देखा जा सकता है. इस तरह इसमें अभी भी खरीदारी करने का मौका मिल सकता है जिससे आगे चलकर अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें