Gold Silver Rate: सोना और चांदी खरीदने क्यों टूटे पड़ रहे लोग, आपके शहर का गोल्ड रेट सस्ता हुआ है क्या
Gold Silver Rate: क्या सोना और चांदी के दाम इतने अच्छे भाव पर हैं कि खरीदार जमकर सोना खरीद रहे हैं? खरीदारी का जोश बढ़ने के पीछे आखिर कारण क्या है, ये आप यहां जान सकते हैं.
Gold Silver Rate: सोने-चांदी का बाजार आज गुलजार नजर आ रहा है और सर्राफा बाजार से लेकर कमोडिटी बाजार में सोने की खरीदारी को लेकर उत्साह बना हुआ है. निवेशकों से लेकर खरीदारों तक गोल्ड को लेकर अच्छा सेंटीमेंट दिखा रहे हैं. सोना हो या चांदी, दोनों कीमती मेटल्स के रेट में ऊपरी तरफ का ट्रेंड बना हुआ है और लगातार कुछ दिनों से ये ट्रेंड जारी है. भारत में 14 जनवरी से शादियों का सीजन फिर से शुरू होगा और इसके लिए खरीदारों को सोने और चांदी के गहने लेने की जरूरत पड़ रही है. इसी का असर गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी पर पड़ रहा है और इसके दम पर सोना-चांदी आज सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही है.
कहां पर हैं आज सोने के दाम
कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 143 रुपये या 0.18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 77890 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. ये इसके फरवरी वायदा के भाव हैं. आज के कारोबार में सोना नीचे की तरफ 77780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गया था जबकि ऊपर में 77977 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक गया था.
चांदी को लेकर क्या है अपडेट
चांदी को लेकर बड़ी खबर ये है कि आज इसमें 91300 रुपये से ऊपर के लेवल देखे गए हैं. इस समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 252 रुपये या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 91190 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर है. नीचे की तरफ चांदी में 90995 रुपये प्रति किलोग्राम तक लो लेवल चले गए थे. चांदी का ऊपरी भाव देखें तो 91328 रुपये प्रति किलोग्राम तक इसके लेवल जा चुके हैं. ये इसके मार्च वायदा के रेट हैं.
जानिए आपके शहर में आज सोने का क्या है दाम
दिल्लीः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
मुंबईः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
चेन्नईः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
कोलकाताः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
अहमदाबादः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
बेंगलुरुः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
चंडीगढ़ः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
हैदराबादः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
जयपुरः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
लखनऊः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
पटनाः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
नागपुरः सोना 380 रुपये की बढ़त के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
नोटः सभी दाम 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के लिए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर का क्या है हाल
कॉमैक्स पर सोना 4.46 डॉलर या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 2676.90 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर मिल रहा है और ये इसके फरवरी कॉन्ट्रेक्ट्स का रेट है. इसके अलावा चांदी का भाव देखिए तो ये 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 30.753 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.
ये भी पढ़ें
Airtel News: एयरटेल हो रहा मालामाल, निवेशकों को देगा 114 फीसदी अधिक डिविडेंड, जानिए क्या है राज