Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों आज अपनी चमक बिखेर रहे हैं. ग्लोबल बाजार में भी चांदी और सोने की मांग में जोरदार इजाफा देखा जा रहा है और इसके साथ ही देश में भी इसका असर देखा जा रहा है. मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ऊपरी लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. सोना एक बार फिर अपने अपने अहम लेवल 60,000 को पार कर गया है और चांदी में 75,000 से ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं.


सोने के दाम आज कहां पर पहुंचे


एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम आज तेजी के साथ ऊपर चढ़ रहे हैं. सोने में 60260 रुपये पर कारोबार चल रहा है और ये 80 रुपये या 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज सोने में नीचे की तरफ 60200 रुपये तक के लेवल देखे गए थे और ऊपर में 60372 रुपये तक सोने के दाम चले गए थे. सोने की ये कीमतें इसके जून वायदा के लिए हैं.


चांदी के दाम कहां पर आए


एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो इसमें 178 रुपये या 0.24 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. चांदी में इस समय 75025 रुपये के लेवल देखे जा रहे हैं. इसमें आज 75104 रुपये के निचले स्तर देखे गए हैं और ऊपर में 74812 रुपये तक चांदी के दाम गए थे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.


रिटेल मार्केट में सोने के दाम


दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 110 रुपये की गिरावट के साथ 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.


मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 110 रुपये की गिरावट के साथ 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.


कोलकाता में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 110 रुपये की गिरावट के साथ 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.


चेन्नई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 40 रुपये की गिरावट के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.


ये भी पढ़ें


Apple Mumbai Store: देश का पहला एप्पल स्टोर खुला, CEO टिम कुक ने मुंबई में की पहले फ्लैगशिप स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग