Gold Silver Rate: सोने और चांदी के दाम में आज फिर उछाल देखा जा रहा है और ये दोनों कीमती मेटल्स ऊपरी दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोने के लिए आज खरीदारी में तेजी देखी जा रही है और चांदी के लिए आज इंडस्ट्रियल डिमांड ज्यादा आ रही है जिसके चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों मेटल्स बढ़त के साथ दिखाई दे रही हैं. 


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसे हैं सोने के दाम
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर आज रेट देखें तो सोना हरे निशान में बना हुआ है. एमसीएक्स पर सोना 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है और ये इसके दिसंबर वायदा के रेट हैं.


चांदी के दाम क्या हैं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 0.78 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी में 62956 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. ये इसके दिसंबर वायदा के लिए दाम हैं.


ग्लोबल बाजार में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कॉमैक्स पर सोना 5.95 डॉलर यानी 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 1783.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. 


चांदी के रेट में भी जोरदार तेजी
चांदी के रेट भी आज तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर चांदी 0.132 डॉलर या 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 22.245 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.


आपके शहर में कैसे हैं सोने के दाम
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 53,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
अहमदाबाद में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 340 रुपये की गिरावट के साथ 53,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
बंग्लुरू में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 340 रुपये की गिरावट के साथ 53,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
चंडीगढ़ में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 53,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 420 रुपये की गिरावट के साथ 53,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
हैदराबाद में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 52,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
जयपुर में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 53,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 52,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
लखनऊ में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 53,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 52,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
पटना में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 370 रुपये की गिरावट के साथ 53,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Air India पर किसने लगाया 14 लाख डॉलर का जुर्माना, पैसेंजर्स के 12.15 करोड़ डॉलर भी करने होंगे रिफंड- जानें क्यों