Gold Silver Rate: सोना खरीदने वाले जानें गोल्ड रेट-कहीं चूक ना जाएं मौका, आपके शहर का दाम जानें
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम को लेकर अगर उत्सुकता है तो यहां इसका समाधान मिल सकता है और आप अपने शहर का गोल्ड रेट जानकर खरीदारी का फैसला ले सकते हैं.
Gold Silver Rate: सुनहरी मेटल सोना और चमकीली मेटल चांदी के लिए आज का दिन मिलाजुला सा देखा जा रहा है. जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम गिरे हैं वहीं अतंर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा लोकल सर्राफा बाजार के खरीदारों को आज किस भाव पर सोना खरीदना पड़ेगा ये आप यहां जान लीजिए. इससे अगर सोने की खरीदारी का मौका मिलता है तो आप इस अवसर को चूक ना जाएं-ये ध्यान रखा जा सकता है.
कैसे हैं आज सोने के दाम
सोने के फरवरी वायदा के दाम में हल्की गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 81 रुपये या 0.10 फीसदी गिरकर 77450 रुपये प्रति ग्राम के रेट पर देखे जा रहे हैं. इस तरह इसमें 77500 रुपये से नीचे के रेट आए हैं. आज के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना 77402 रुपये तक नीचे गया था और इसमें 77524 रुपये तक के ऊपरी स्तर देखे गए. कल सोना 77531 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था.
एमसीएक्स पर चांदी के दाम जानें
चांदी के रेट आज एमसीएक्स पर 162 रुपये या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 90711 रुपये प्रति किलोग्राम पर है और इसमें गिरावट देखी जा रही है. चांदी के ये रेट इसके मार्च वायदा के लिए हैं. आज एमसीएक्स पर चांदी 90665 रुपये तक नीचे गई थी और ऊपर में चांदी के रेट 90889 रुपये प्रति किलोग्राम तक ऊपर गए थे.
आपके शहर में सोने के रेट जानें
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अहमदाबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बेंगलुरुः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटनाः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
नागपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम आज भी गिरावट पर ही हैं और कॉमैक्स पर फरवरी कॉन्ट्रेक्ट्स गोल्ड 5.26 डॉलर या 0.20 फीसदी गिरकर 2660.14 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा चांदी का रेट 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद 30.610 डॉलर प्रति औंस पर है और ये इसके मार्च कॉन्ट्रेक्ट्स के रेट हैं.
ये भी पढ़ें