Gold Silver Rate: सोने की खरीदारी के लिए आपके पास कल अच्छा मौका था क्योंकि रिटेल बाजार में सोना सस्ता हुआ था. आज तो रिटेल बाजार में सोने के दाम चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सोने के दाम में ये तेजी कीमती कमोडिटी कीमतों में तेजी के कारण देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना और चांदी हालांकि हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं पर रिटेल बाजार में आज सोना खासा महंगा हो गया है.
जानें एमसीएक्स पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 159 रुपये या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. सोना आज नीचे में 59190 रुपये तक गया था और ऊपर में इसके दाम 59348 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.
चांदी की चमक कैसी दिख रही
एमसीएक्स पर चांदी के दाम में मामूली तेजी देखी जा रही है और ये 74811 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. चांदी में केवल 38 रुपये की बढ़त देखी जा रही है. चांदी के दाम में आज 74659 रुपये तक के निचले स्तर देखे गए थे और ऊपर में ये 74825 रुपये प्रति किलो तक गए थे.
रिटेल बाजार में कैसे हैं सोने के दाम
रिटेल बाजार में आज सोने के दाम अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना आज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में तो महंगा हुआ ही है साथ ही देश के अन्य शहरों में भी इसके दाम चढ़े हैं. यहां आप अपने शहर के सोने के दाम चेक कर सकते हैं.
देश के चार प्रमुख महानगरों में जानें सोने के दाम
दिल्लीः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कोलकाताः सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नईः सोना 190 रुपये की बढ़त के साथ 60570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
देश के अन्य शहरों में जानें सोने के दाम
अहमदाबादः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बंग्लुरूः सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चंडीगढ़ः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
हैदराबादः सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
जयपुरः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पटनाः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पुणेः सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
सूरतः सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 60220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
विशाखापट्नमः सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 60160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ये भी पढ़ें
Air India Maharajah: दशकों बाद गद्दी से उतारे जाएंगे महाराजा? एअर इंडिया कर सकती है ये काम