Gold Silver Rate: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price: गुरुवार को वायदा बाजार में एक बार फिर सोना तेजी के साथ कारोबार करते हुए 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है.
![Gold Silver Rate: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट Gold Silver Rate on 12 october 2023 in gold silver price dips in mcx check city wise price Gold Silver Rate: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/9a7de717b268454396486b60bdc416181697090048366279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate on 12 October 2023: रविवार से भारत में त्योहारी सीजन (Festive Season 2023) की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में लोग इस दौरान जमकर सोने-चांदी की शॉपिंग करते हैं. अगर आप भी ऐसी प्लानिंग बना रहे हैं तो बता दें कि आपके लिए झटके की खबर है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 58,000 के स्तर को पार कर गया. शुरुआती दौर में गोल्ड जहां 58,045 रुपये पर खुला था. इसके बाद इसकी कीमत में और बढ़त दर्ज की गई है और 11 बजे तक यह कल के मुकाबले 154 रुपये यानी 0.27 फीसदी तेजी के साथ 58,094 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को वायदा बाजार में सोना 57,940 के स्तर पर बंद हुआ था.
सोने के साथ-साथ चांदी भी हुई महंगी
सोने के अलावा चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें भी आज तेजी देखी जा रही है. वायदा बाजार में चांदी आज 69,734 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसकी कीमत में और तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 409 रुपये यानी 0.59 फीसदी महंगी होकर 69,835 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. कल चांदी 69,325 रुपये रुपये पर बंद हुई थी.
इन 10 बड़े शहरों में जानें सोने-चांदी के नए रेट्स-
- मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड 59,070 रुपये, सिल्वर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा में 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 7,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद में 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- पटना में 24 कैरेट गोल्ड 58,960 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम में 24 कैरेट गोल्ड 59,060 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- पुणे में 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- गोवा में 24 कैरेट गोल्ड 58,910 रुपये, सिल्वर 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने-चांदी का हाल?
इजराइल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज की बात करें तो सोना कल के मुकाबले 0.24 फीसदी तक चढ़कर 1,878.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी आज 0.72 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है और यह 22.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध का असर सोने के दाम में तेजी देखी जा सकती है. निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में देख रहे हैं जिसका असर सोने की कीमत पर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
चावल के निर्यात पर पाबंदियां बढ़ा सकती है भारत सरकार, दुनिया भर के बाजारों में दाम बढ़ने का खतरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)