Gold Silver Rate on 18 August 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है. वायदा बाजार (Multi Commodity Exchange) में आज सोना हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की चमक में भी इजाफा हुआ है. सोने की बात करें तो यह 0.18 फीसदी यानी 104 रुपये की तेजी के साथ 59,429 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला (Gold Price Today) था. वहीं सुबह 11 बजे तक यह 58,390 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं कल गोल्ड 58,290 रुपये पर बंद हुआ था.


क्या है चांदी का हाल?


सोने के अलावा आज चांदी भी तेजी के साथ कारोबार कर रही है. यह मार्केट खुलने के बाद 402 रुपये यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 70,450 रुपये पर कारोबार कर रही थी. सुबह 11 बजे इसके दाम में कुछ कमी आई है लेकिन फिर भी यह 382 रुपये की तेजी के साथ 70,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. गुरुवार की बात करें तो चांदी 70,018 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर बंद हुई थी.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी का क्या है हाल?


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों (Gold Silver International Price) की कीमत में बढ़त दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को सोने के दाम में 0.2 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 1,892.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिका में गोल्ड प्राइस की बात करें तो इसमें 0.4 फीसदी की तेजी आई है और यह 1,921.90 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भी शुक्रवार को 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 22.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.


प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स-



  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 59,510 रुपये प्रति 10 ग्राम , चांदी 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है.

  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है.

  • दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.

  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 59,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.

  • पुणे- 24 कैरेट सोना 59,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.

  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 59,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.

  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 59,170 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

  • पटना- 24 कैरेट सोना 59,070 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.


ये भी पढ़ें-


ESIC: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर! जून 2023 में ESIC ने जोड़े 20 लाख से अधिक नए सदस्य