पिछले कुछ कारोबारी सत्रों कीमतों में तेज बढ़ोतरी के बाद अब प्रॉफिट बुकिंग के चलते गोल्ड और सिल्वर की कीमत में कमी आ रही है. बुधवार को एमसीएक्स में सोने की कीमत 0.46 फीसदी यानी 249 रुपये घट कर 53,322 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं चांदी में 1.05 फीसदी यानी 730 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 68,775 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बढ़े गोल्ड और सिल्वर
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में बुधवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 53,752 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं फ्यूचर गोल्ड की कीमत 53087 रुपये प्रति दस ग्राम रही.
मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार दस ग्राम सोने की कीमत 1,182 रुपये बढ़ कर 54,856 रुपये पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चांदी की कीमत में भी दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी कीमत 1587 रुपये बढ़ कर 72,547 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
7 अगस्त को शिखर पर पहुंच गया था सोना
इस महीने की 7 तारीख ( 7 अगस्त, 2020) को सोना अब तक के शिखर यानी 56,191 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घट कर 2000 डॉलर प्रति औंस से नीचे पहुंच गई. स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी घट कर 1993.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एक सप्ताह पहले यह 2,014.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी गिर कर 2002.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग 0.33 फीसदी बढ़ कर 1253.38 टन पर पहुंच गई.
अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ वेतनभोगियों को अपनी नौकरी से धोना पड़ा हाथ- CMIE
कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने उतरी सीरम इंस्टीट्यूट निवेशकों से जुटाएगी 1 अरब डॉलर का फंड