Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें प्रमुख शहरों में गोल्ड और सिल्वर के रेट
Gold Silver Rate Today: बुधवार को सोना और चांदी दोनों घरेलू बाजार में लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जानते हैं प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट.
![Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें प्रमुख शहरों में गोल्ड और सिल्वर के रेट Gold Silver Rate on 20 September 2023 Gold Silver Dips on MCX check city wise prices Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें प्रमुख शहरों में गोल्ड और सिल्वर के रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/e1a91e51ab6e31d136ff81409032a6071695195856916279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate on 20 September 2023: बुधवार को सोना और चांदी खरीदने (Gold Silver Price Today) वालों के लिए खुशखबरी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने और चांदी दोनों के दाम में कमी देखी जा रही है. सबसे पहले सोने की बात करें तो वायदा बाजार में सोना 59,222 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर खुला था. इसके बाद इसके कीमत में कुछ सुधार हुआ है और फिलहाल यह आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले 0.07 फीसदी यानी 44 रुपये की कमी के साथ 59,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं 18 सितंबर को सोना 59,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
सोने के अलावा आज चांदी भी लाल निशान पर कारोबार कर रही (Silver Price Today) है. वायदा बाजार में चांदी शुरुआती दौर में 72,284 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी. इसके बाद इसमें कुछ बढ़त दर्ज की गई है और फिलहाल 12.30 बजे पर यह 0.09 फीसदी या 64 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 72,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. आखिरी कारोबारी दिन चांदी 72,569 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
देश के प्रमुख 10 शहरों में क्या है सोने-चांदी के रेट-
- चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,550 रुपये, चांदी 78,000 रुपये किलो बिक रही है.
- मुंबई- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
- दिल्ली- 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
- कोलकाता- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
- बेंगलुरु- 24 कैरेट सोना 60,220 रुपये, चांदी 73,250 रुपये किलो बिक रही है.
- हैदराबाद- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 78,000 रुपये किलो बिक रही है.
- पुणे- 24 कैरेट सोना 60,230 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
- जयपुर- 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
- लखनऊ- 24 कैरेट सोना 60,370 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
- पटना- 24 कैरेट सोना 60,270 रुपये, चांदी 74,500 रुपये किलो बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी कीमत की बात करें तो इसमें गिरावट देखी जा रही है. सबसे पहले सोने की बात करें तो सोना आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.1 फीसदी की कमी के साथ 1,929.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह भी बुधवार को 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 23.08 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Tomato Prices: टमाटर की कीमत में आई भारी गिरावट, अब किसानों की मदद के लिए सरकार उठाने जा रही यह कदम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)