Gold Silver Price on 22 September 2023: लगातार दो दिन दाम में गिरावट के बाद आज वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना शुरुआती दौर में गिरावट के साथ 58,730 रुपये पर खुला था. इसके बाद दिन में 12 बजे तक सोने में तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 30 रुपये यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 58,852 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कल यह 58,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


हरे निशान पर चांदी भी कर रही कारोबार


सोने के अलावा चांदी की बात करें तो यह भी आज हरे निशान पर कारोबार कर रही है. शुरुआत दौर में चांदी में आज गिरावट देखी गई थी, लेकिन 12 बजे तक इसमें तेजी देखी गई है और यह 402 रुपये यानी 0.55 फीसदी तेजी के साथ 73,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कल वायदा बाजार में चांदी 73,068 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?


शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना और चांदी आज दोनों ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज इसमें भी तेजी देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,923.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिका में सोना 0.2 फीसदी तेजी के साथ 1,943.00 डॉलर प्रति औंस पर है. सोने के अलावा चांदी की बात तो यह भी 0.3 फीसदी तेजी के साथ 23.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.


10 प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-



  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 59,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 59,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 59,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 59,890 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • हैदराबाद- 24 कैरेट गोल्ड 59,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • अहमदाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 59,890 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम


ये भी पढ़ें-


Vande Bharat Express: 9 रूट पर शुरू होने जा रही नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यहां देखें पूरी लिस्ट