Gold Silver Rate: त्योहारी सीजन में सोना खरीदने वालों को झटका, बढ़ गए भाव, चांदी भी हुई इतनी महंगी
Gold Price Rate: बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. हम आपको देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.
![Gold Silver Rate: त्योहारी सीजन में सोना खरीदने वालों को झटका, बढ़ गए भाव, चांदी भी हुई इतनी महंगी Gold Silver Rate on 25 october 2023 in gold silver price rises in MCX check city wise price here Gold Silver Rate: त्योहारी सीजन में सोना खरीदने वालों को झटका, बढ़ गए भाव, चांदी भी हुई इतनी महंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/95fb475fa62fea1ab470fef2054ea0eb1698211680270279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate on 25 October 2023: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अब कुछ ही दिनों में धनतेरस (Dhanteras 2023), दिवाली (Diwali 2023), भाई दूज (Bhai Dooj 2023) जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में त्योहार के वक्त में लोग जमकर सोना खरीदते हैं. अगर आप आज सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती दौर में सोना वायदा बाजार में 60,478 रुपये प्रति पर खुला है.
इसके बाद इसकी कीमत में कुछ बढ़त दर्ज की गई है और यह आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले 17 रुपये यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 60,554 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर (Gold Price Today) पर बना हुआ है. सोमवार को में सोना 60,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में आई मामूली तेजी
सोने के अलावा आज चांदी भी वायदा बाजार में तेजी के साथ कारोबार कर रही है. आज शुरुआती दौर में चांदी 71,629 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसकी कीमत में कुछ तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 154 पैसे यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 71,800 रुपये पर पहुंच गई है. सोमवार को चांदी 71,786 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) के स्तर पर बंद हुई थी.
देश के प्रमुख शहरों में क्या है 25 अक्टूबर के गोल्ड के रेट-
- दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 61,800 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 61,800 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 61,800 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड 61,690 रुपये, सिल्वर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 61,950 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम में 24 कैरेट गोल्ड 61,950 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- पुणे में 24 कैरेट गोल्ड 61,800 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- पटना में 24 कैरेट गोल्ड 61,850 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड 61,950 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा में 24 कैरेट गोल्ड 61,950 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद में 24 कैरेट गोल्ड 61,950 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने-चांदी का हाल?
घरेलू मार्केट में जहां सोना-चांदी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी इसमें तेजी देखा जा रहा है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.05 फीसदी तेजी के साथ 1,970.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.33 फीसदी की कटौती के साथ 23.058 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Indian Economy: जापान से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है भारत, अब लगेंगे सिर्फ गिनती के साल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)