Gold Silver Rate on 26 October 2023: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही सोना खरीदने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है. अगर आप भी गोल्ड-सिल्वर खरीदने (Gold Silver Rate) के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज दोनों में तेजी देखी जा रही है. सोना जहां आज 61,000 के करीब पहुंच चुका है, वहीं चांदी भी 72,000 के ऊपर कारोबार कर रही (Silver Price Today) है. गुरुवार को सोना 60,824 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में और तेजी देखी गई है. सुबह 11 बजे तक यह कल के मुकाबले 91 रुपये यानी 0.15 फीसदी तेजी के साथ 60,917 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कल वायदा बाजार पर सोना 60,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


72,000 रुपये के पार निकली चांदी


सोने के अलावा आज चांदी भी तेजी के साथ कारोबार कर रही है. शुरुआती दौर में चांदी आज 71,799 रुपये के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसमें और तेजी दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 222 रुपये यानी 0.31 फीसदी तेजी के साथ 72,009 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. कल मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर चांदी 71,787 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.


प्रमुख शहरों में क्या है 26 अक्टूबर, 2023 के गोल्ड-सिल्वर रेट-



  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 62,110 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 61,960 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 61,960 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 62,200 रुपये, सिल्वर 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 62,010 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 62,110 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 62,110 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • गुरुग्राम- 24 कैरेट गोल्ड 62,110 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 62,110 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 62,110 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 61,960 रुपये, सिल्वर 75,100 रुपये प्रति किलोग्राम


अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत हुआ सोना-चांदी


घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार आज सोना इंटरनेशनल मार्केट में 0.4 फीसदी तेजी के साथ 1,986.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है. वहीं चांदी की बात करें तो उसकी कीमत में भी आज उछाल दर्ज किया जा रहा है और यह 0.2 फीसदी तेजी के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है. ध्यान देने वाली बात से है कि इजराइल और हमास युद्ध के बाद से ही सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया जा रहा है. निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Mamaearth IPO: खुलने जा रहा है मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा का आईपीओ, इतना तय हुआ प्राइस बैंड